बाल्यवस्था से ही खेल के प्रति जागरूक हो, इस हेतु खेल विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में विभागीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराये जाते हैं। खेल प्रशिक्षण में प्रवेश लेने हेतु विभाग के प्रत्येक जनपद में खेल कार्यालय स्थापित है, जहां प्रवेश की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खेल प्रशिक्षण में प्रवेश प्रत्येक वर्ष माह अपै्रल में आयोजित कराया जाता है।
उक्त के साथ ही विभाग के अन्तर्गत स्पोर्ट्स कॉलेज एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल संचालित है, जिनमें भी ट्रायल्स के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। ट्रायल्स मुख्यतः माह फरवरी से जिला एवं राज्य स्तर हेतु प्रारम्भ हो जाते हैं। ट्रायल्स में चयनपरान्त शैक्षिक सत्र में माह जुलाई से हॉस्टल/कॉलेजों में प्रवेश दे दिया जाता है।
उक्तानुसार प्रवेश की प्रक्रिया अलग-अलग कार्यालयों द्वारा किया जाता है, जो निम्नानुसार है-
खेल प्रशिक्षण शिविरों में प्रवेश - समस्त जिला खेल कार्यालय (कार्यालय के पते हेतु क्लिक करें)
स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश- खेल निदेशालय द्वारा (निदेशालय के पते हेतु क्लिक करें)
स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश- स्पोर्ट्स कॉलेज द्वारा (जानकारी हेतु क्लिक करें)
Hit Counter 0000728602Since: 01-02-2011