खेल विभाग द्वारा राज्य की टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु हुये व्यय का वहन किया जाता है। इसमें टीम के खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर का भोजन, आवास, यात्रा आदि में हुये व्यय की नियमानुसार प्रतिपूर्ति की जाती है साथ ही यात्रा का आनुसांगिक व्यय भी प्रदान किया जाता है।
यह प्रतिपूर्ति राष्ट्रीय स्तर पर सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग के विभिन्न आयुवर्गों के टीम हेतु संघों के मांग के आधार पर संघ को की जाती है।
Hit Counter 0000728602Since: 01-02-2011