इस योजना के अन्तर्गत राज्य के 08 से 14 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रतिमाह प्रति खिलाड़ी रू0 1500/- छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इस योजना से राज्य के प्रतिवर्ष 3900 (1950 बालक एवं 1950 बालिका) लाभान्वित होगें।
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स के आधार पर किया जायेगा। ट्रायल्स विद्यालयी स्तर से प्रारम्भ होकर अंतिम जनपद स्तर तक होगी। प्रत्येक जनपद द्वारा ही अपने-अपने जनपद के खिलाड़ियों को प्रतिमाह एक वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। एक वर्ष पश्चात् पुनः ट्रायल्स आयोजित किये जायेगें, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
संबंधित शासनादेश के अवलोकन हेतु यहां क्लिक करें
इस योजना के अन्तर्गत राज्य के 14 से 23 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किये जाने हेतु प्रतिमाह प्रति खिलाड़ी रू0 2000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। साथ ही वर्ष में एक बार खेल उपकरण क्रय हेतु रू0 10,000/- की धनराशि भी प्रदान की जायेगी। इस योजना से राज्य के प्रतिवर्ष 2600 (1300 बालक एवं 1300 बालिका) लाभान्वित होगें।
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स के आधार पर किया जायेगा। ट्रायल्स ब्लॉक स्तर से प्रारम्भ होकर अंतिम जनपद स्तर तक होगी। प्रत्येक जनपद द्वारा ही अपने-अपने जनपद के खिलाड़ियों को प्रतिमाह एक वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। एक वर्ष पश्चात् पुनः ट्रायल्स आयोजित किये जायेगें, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
Hit Counter 0000728602Since: 01-02-2011