राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा खेल विभाग के माध्मय से जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में पं0 नैनसिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गयी है। इस संस्थान के माध्यम से देश एवं विदेश के प्रशिक्षुओं को स्कीईंग, रॉक क्लाम्बिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। भविष्य में निम्नानुसार कोर्स कराये जाने प्रस्तावित है-
1. गाईड कोर्स - 21 दिवसीय
2. बेसिक माउण्टेनियरिंग कोर्स - 26 दिवसीय
3. एडवांस माउण्टेनियरिंग कोर्स - 28 दिवसीय
4. इन्स्ट्रक्टर कोर्स - 28 दिवसीय
5. रॉक क्लाइम्बिंग कोर्स - 7 से 14 दिवसीय
6. सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स - 15 दिवसीय
7. स्कीईंग कोर्स - 15 दिवसीय
8. फर्स्ट ऐड कोर्स - 3 से 10 दिवसीय
9. एडवेन्चर कोर्स - 14 दिवसीय
10. एलीमेन्ट्री एडवेन्चर कोर्स - 05 दिवसीय
उक्तानुसार कोर्स श्रीमती रीना कौशल धर्मशक्तू, तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार अवार्डी, जो इस संस्थान में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत् है, के दिशा-निर्देशन में कोर्सेस का आयोजन किया जा रहा है।
Contact-
Mrs Reena Kaushal Dharmshaktu- 9958920466
Website- ptnainsinghmountaineeringinstitute.com
Hit Counter 0000728602Since: 01-02-2011