मा0 मुख्यमंत्री
श्री पुष्कर सिंह धामी

Cash Award (National & Internation Player)

Print

खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, जनमानस का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने, खेल संस्कृति की अभिवृद्धि करने, खिलाड़ियों की प्रतिभागिता में वृद्धि करने, प्रदेश में अनुकूल खेल वातावरण सृजन करने, प्रदेश के खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सृजित अवस्थापनाओं का उत्पादक उपयोग करने के उद्देश्य को संज्ञान में लेते हुये विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को पुरस्कार दिये जाने हेतु धनराशि में वृद्धि एवं दिशा-निर्देश निर्गत की गयी है।

उक्त जारी शासनादेश के अनुसार सम्बन्धित पुरस्कार हेतु पूर्व में देय धनराशि  से न्यूनतम 30 से अधिकतम 100 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। प्रशिक्षक हेतु खिलाड़ी को देय धनराशि का 50 प्रतिशत दिये जाने का प्राविधान किया गया है।

पुरस्कार ओलम्पिक खेल, विश्व कप/विश्व चैम्पियनशिप, एशियन खेल/चैम्पियनशिप, राष्ट्रमण्डल खेल/ चैम्पियनशिप, सैफ खेल, राष्ट्रीय खेल/चैम्पियनशिप, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी/ स्कूल गेम्स, वर्ल्ड पुलिस गेम्स, अन्तर्राष्ट्रीय वैटरन चैम्पियनशिप, राष्ट्रीय स्कूल खेल, खेलों इण्डिया, राष्ट्रीय महिला खेल महोत्सव, अखिल भारतीय ग्रामीण खेल प्रतियोगितायें, ऑल इण्डिया विश्व विद्यालय टूर्नामेन्ट/चैम्पियनशिप, खेलों इण्डिया विश्व विद्यालय प्रतियोगिता, राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगितायें, अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही राष्ट्रीय वेटरन चैम्पियनशिप के पदक विजेता/प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को देय होगा।

खेल नीति 2021 के कोर विधाओं में उल्लेखित खेलों हेतु। यदि कोर विधाओं में उल्लेखित खेलों को भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता रद्द करती है तो उन्हें पुरस्कार नहीं दिया जायेगा।

पुरस्कार राशि सामान्य प्रतियोगिताओं के साथ ही पैरा/डैफ/ब्लांइड प्रतियोगिता हेतु भी एक समान होगी।

आधिकारिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय टीम में चयन होने से पूर्व उत्तराखण्ड राज्य की टीम के खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व किया हो।

ओलम्पिक/विश्व कप/ एशियन खेल/राष्ट्रमण्डल खेलों में चयन उपरान्त खिलाड़ी को सम्बन्धित प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु मान्य धनराशि की 20 प्रतिशत धनराशि अग्रिम के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रशिक्षक से आशय ऐसे व्यक्तियों से हैं, जो मान्यता प्राप्त खेल संस्थानों से 01 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष अथवा 06 सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स अथवा सम्बन्धित खेल के राष्ट्रीय संघ से प्रशिक्षक के प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र धारक हो।

नेशनल स्कूल गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा, विश्व/अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता/चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को उच्च शिक्षा विभाग/ विश्वविद्यालय द्वारा, खेलों इण्डिया, भारतीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता/राष्ट्रीय महिला खेला महोत्सव के पदक विजेता खिलाड़ियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा तथा अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिताएं/विश्व पुलिस/फायर गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड पुलिस विभाग से खेल प्रमाण-पत्रों को सत्यापित कराना अनिवार्य होगा।

 

1- Press Note 

2- Norms/Rules of Cash Award

3- Cash Award Form

4- Government Order Cash Award (National & International Player)

 

नोट- आवेदन खेल निदेशालय में जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 (सोमवार)  नियत है। अतः आवेदनकर्ताओं से उक्त तिथि तक अनिवार्य रूप से समस्त आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन जमा कराये जाने की अपेक्षा की जाती है।

Photo Gallery

sports department logo

view photo gallery

Common Man’s Interface For  Welfare Schemes(External Website that opens in a new window) Uttarakhand Goverment Portal, India (External Website that opens in a new window) http://india.gov.in, the National Portal of India (External Website that opens in a new window)

Hit Counter 0000728602Since: 01-02-2011