मा0 मुख्यमंत्री
श्री पुष्कर सिंह धामी

एम.पी. स्पोटर््स कालेज में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया

Print

एम.पी. स्पोटर््स कालेज में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया-

महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज में 10 से 12 वर्ष तक की आयु के उद्ीयमान खिलाड़ी बालकों हेतु कालेज की स्थापना की गयी है, जिसके अन्तर्गत 06 खेलांे में एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट एवं हाकी में तकनीकि प्रशिक्षण के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षा विभाग से सम्बद्ध है तथा शिक्षा विभाग के पाठ्य कार्यक्रमानुसार कक्षा 06 संे कक्षा 12 तक शिक्षण की व्यवस्था है।

प्रवेश हेतु अर्हताएं-

1. प्रवेश केवल कक्षा 6 में ही दिया जाता है।

2. प्रवेशार्थी उत्तराखण्ड प्रदेश का अधिवासी हो।

3. कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी प्रवेश वर्ष की 01 जुलाई को 12 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम आयु का न हो।

4. प्रवेशार्थी कक्षा 5 उर्तीण हो। कक्षा 5 में अध्यय्नरत छात्र भी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है किन्तु प्रवेश के समय कक्षा 5 उत्र्तीण होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

5. स्वस्थ शरीर एवं खेल के प्रति अभिरूचि आवश्यक है।

6. प्रवेशार्थी को प्रवेश से पूर्व कालेज में मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सा परीक्षा/आयु परीक्षण में उर्तीण होना अनिवार्य है। मुख्य चयन के पूर्व प्रवेशार्थी का कालेज में मेडिकल बोर्ड द्वारा आयु परीक्षण होगा जिसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थी आगे चयन परीक्षा में भाग ले सकेगा। इस सम्बन्ध में मेडिकल बोर्ड का निर्णय अन्तिम होगा। प्रवेश हेतु प्रास्पेक्टस रू. 50.00 जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रियाः-कक्षा 6 में निर्धारित खेलों में प्रवेश हेतु निम्नलिखित परीक्षाएं ली जाती है।

क. प्रारम्भिक चयन ट्रायल

1- शारीरिक परीक्षा पूर्णांक 15
  60 मी. की दौड़ 05 अंक
  800 मी. की दौड 05 अंक
  स्टैडिंग ब्राड जम्प 05 अंक
2 खेल परीक्षा पूर्णांक 35
  स्किल टैस्ट 20 अंक
  गेम टैस्ट 15 अंक

(इसके अन्तर्गत एथलेटिक्स खेल में 30 मी. दौड़, 300 मी. दौड़ सिट अप, पुशअप, शारीरिक संरचना 5 हौप एक टांग से

फुटबाल- किकिंग, जगलिंग, कन्ट्रोलिंग ड्रिवलिंग, खेल कौशल आदि

वालीबाल- अपर हैंड पास, अन्डर हैंड पास, सर्विस, स्मैश खेल कौशल आदि

बाक्सिंग - आनॅ गार्ड, स्टेट पंच, फुट वर्क आदि।

क्रिकेट- बैटिंग, बालिंग, फिल्डिंग एवं खेल कौशल आदि-

हाकी- हिटिंग, पुश, कन्ट्रोलिंग, डिवलिंग खेल कौशल आदि।

इन खेलांे में प्रवेश हेतु उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदांे में प्रत्येक वर्ष माह मार्च से अप्रैल तक निर्धारित केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

फाईनल ट्रायल-प्रारम्भिक चयन परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को ही मुख्य चयन परीक्षा मंे सम्मलित होने हेतु बुलाया जाता है, जिसकी सूचना कालेज द्वारा पृथक रूप से भेजी जाती है। मुख्य चयन परीक्षा (फाईनल ट्रायल) महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज, देहरादून में आयोजित किये जाते हैं। फाईनल परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को 03 दिन तक रोका जा सकता है।

शारीरिक परीक्षा पूर्णांक 30 अंक
60मी. दौड़ 05 अंक
800 मी. दौड़ 05 अंक
वर्टिकल जम्प 05 अंक
स्टैडिंग ब्राड जम्प  05 अंक
बाल थ्रौ 400 ग्राम 05 अंक
6 ग् 10 मी. शटल रन 05 अंक

शारीरिक परीक्षा में अभ्यर्थी को न्यूनतम 10 अंक पाना अनिवार्य है।


खेल विशेष की परीक्षा-
पूर्णांक 50 अंक 
 स्कील टैस्ट 25 अंक
 गेम टैस्ट 25 अंक
अभिरूचि परीक्षा  15 अंक
साक्षात्कार 05 अंक

चयनः-नर्धारित खेलों में स्पोटर््स कालेज में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का चयन उपर्युक्त परीक्षाओं में प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर किया जाता है। चयन समिति का निर्णय अन्तिम और सर्वमान्य होता है।

प्रमाण-पत्रः-अन्तिम रूप से चयन होने की स्थिति में छात्र को कालेज में प्रवेश के समय निम्नलिखित प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। 1. पूर्व विद्यालय द्वारा जारी किया गया छात्र का मूल स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र जो सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी/अपर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित हो साथ ही स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र मूल रूप में, तथा इसकी 02 प्रमाणित फोटोकाफी, कक्षा 5 परीक्षा का अंक पत्र आदि। 2. डोमीसाईल सार्टीफिकेट (मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित अधिवास प्रमाण-पत्र) मूल रूप में। 3. रू. 10.00 के नान ज्यूडीशियल स्टैम्प पेपर पर कालेज के साथ एग्रीमैन्ट बाण्ड, एग्रीमैन्ट बाण्ड के अन्तिम पृष्ठ पर छात्र के पिता/माता के हस्ताक्षर के साथ प्रमाणित फोटाग्राफ्स भी चिपकाएं। 4. प्रवेशार्थी की पार्सपोट आकार की 04 एक जैसी नवीनतम फोटो। 5. रू. 10.00 के जनरल स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र 6. जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र

कालेज शुल्क (फीस)ः-प्रत्येक छात्र के कक्षावार वार्षिक कालेज शुल्क निम्न प्रकार से है-

कक्षा वार्षिक शुल्क
 6  रू. 1500.00
 7  रू. 2000.00
 8  रू. 2500.00
 9  रू. 3000.00
 10  रू. 3500.00
 11  रू.4000.00
 12  रू.4500.00

कालेज शुल्क मुक्ति सुविधाः- राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मंे स्पोटर््स कालेज का बालक स्वर्ण पदक विजेताआंे को पूर्ण, रजत पदक विजेताओं को 2/3 तथा कास्ॅय पदक विजेताओं को 1/3 कालेज शुल्क से मुक्ति प्रदान की जाती है। यह निर्णय कालेज समिति करती है। कालेज शुल्क की धनराशि एक मुश्त प्रवेश के समय सत्र आरम्भ में जुलाई में बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा की जानी होगी। नकद अथवा चैक द्वारा फीस स्वीकार नहीं की जायेगी। कालेज फीस बैंक ड्राफ्ट द्वारा ही स्वीकार की जायेगी। बैंक ड्राफ्ट प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज, देहरादून के पक्ष में देय होगा। काशन मनीः- अभिभावक को छात्र के प्रवेश के समय रू. 1000.00 काशन मनी के रूप में जमा करना अनिवार्य है। छात्र के अन्तिम रूप में कालेज छोड़ने पर कटौतियों के पश्चात इस मद की जो भी धनराशि शेष बचती है छात्र को वापस कर दी जाती है। इससे पूर्व अभिभावक द्वारा छात्र को कालेज से हटा लेने पर काशन मनी जब्त कर ली जाती है एवं उसे कटौतियों का भुगतान अलग से करना होता है।

विविध व्यय-प्रत्येक छात्र को कालेज में प्रवेश के समय रू. 1500.00 की धनराशि विविध व्यय के रूप में जमा करनी होगी जिसके अन्तर्गत 10 माह तक कपड़ा धुलाई एवं डोरमेट्री ब्रेकेज तथा पाकेट मनी निर्धारित है। काशन मनी, विविध व्यय की कुल धनराशि भी अतिरिक्त बैंक डाफ्ट द्वारा प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज, देहरादून के पक्ष में देय होगा। कालेज सत्र:-कालेज सत्र को 02 भागों में विभाजित किया गया है। जुलाई से दिसम्बर, तथा जनवरी से जून।

शिक्षा का माध्यमः-शिक्षा का माध्यम हिन्दी है, परन्तु हर संभव प्रयास किया जाता है कि छात्र अंग्रेजी भाषा बोलने एवं पढ़ने लिखने में भी अच्छे स्तर को भी प्राप्त कर सकें।

आवासीय निःशुल्क सुविधाएंः-स्पोटर््स कालेज पूर्णतः आवासीय है जहां छात्रांे के रहने हेतु सुविधाएं युक्त छात्रावास है। जिसमें छात्र कोऔपरेटिव हाऊस पद्वति के आधार पर मिल-जुल कर रहते हैं। जिसमें 4000-6000 कैलोरी युक्त संतुलित भोजन, आवास, खेल का सामान किट्स, कालेज यूनीर्फाम, पाठ्य पुस्तके एवं लेखन सामग्री, पुस्तकालय, चिकित्सालय आदि सुविधाएं हैं। नेहरू पर्वतारोहण को अनुदानः-प्रधानाचार्य, नेहरू पर्वतारोहण उत्तरकाशी द्वारा विभिन्न कोर्स एवं कर्मचारियांे पर पूर्ण व्यय, शासन को सीधे प्रेषित किया जाता है। शासन द्वारा खेल विभाग के अन्तर्गत आय-व्ययक में आवश्यकतानुसार बजट व्यवस्था कर दी जाती है। शासन की स्वीकृति के पश्चात जिला क्रीड़ा अधिकारी, उत्तरकाशी को अनुदान की राशि, आहरित करके प्रधानाचार्य, नेहरू पर्वतारोहण को चैक उपलब्ध कराया जाता हैं।

Click Here for more information

Photo Gallery

sports department logo

view photo gallery

Common Man’s Interface For  Welfare Schemes(External Website that opens in a new window) Uttarakhand Goverment Portal, India (External Website that opens in a new window) http://india.gov.in, the National Portal of India (External Website that opens in a new window)

Hit Counter 0000728602Since: 01-02-2011